रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है: संदीप गर्ग

0
9

देवगन अस्पताल में लगे रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने किया रक्तदान
बाबैन(रवि कुमार): बाबैन रसोई का एक वर्ष पूरा होने को लेकर बाबैन के देवगन अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब बाबैन के प्रधान डा. दीपक देवगन ने बताया कि स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग की ओर से पिछले वर्ष 14 मई को बाबैन की मुल्तानी धर्मशाला में बाबैन रसोई के नाम से एक योजना शुरू की गई थी। उसका एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें 70 युवाओं व लोगों ने रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि शिविर में कुरूक्षेत्र एलएनजेपी अस्पताल की टीम ने आकर रक्त एकत्रित किया। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने डा. दीपक देवगन का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जो बाबैन रसोई की पहली वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर लगाया है उसके लिए उनका आभार जताता हूं। वहीं उन्होंने रक्तदाताओं का भी आभार जताया और कहा कि रक्तदान करने से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है और हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहि। क्योंकि यह एक ऐसी चीज है। जिसको खरीदा नहीं जा सकता, सिर्फ एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को दें तभी काम आ सकता है और यह नहीं मालूम कि रक्त की जरूरत कब किसको पड़ जाए, हम सभी को रक्तदान शिविर में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। मौके पर डा. अशोक कुमार वर्मा, जसबीर, सतबीर, राजेन्द्र, सुभाष, अमन, सुनील, विशाल आदि मौजूद थे।