
विजय काम्बोज
इन्द्री || गीता सीनियर सैकेण्डऱी स्कूल गुमटों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पंतजलि योग समिति के तहसील प्रभारी धर्मपाल आर्य व योग शिक्षक विजय कांबोज ने शिरकत कर योग व प्राणायाम के अभ्यास करवाएं। इस शिविर में काफी संख्या में स्कूली बच्चों व अध्यापकों ने भाग लिया। आज शिविर के समापन पर बच्चों को संबोधित करते हुए धर्मपाल आर्य ने कहा कि योग हमारी जीवन के लिए अति आवश्यक है। नियमित रूप से योग व प्राणायाम करने से कई घातक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। योग करने से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव के प्रयासों से आज योग पूरे विश्व में लोकप्रिय हो रहा है। योग शिक्षक विजय कांबोज ने कहा कि योग व प्राणायाम करने से विद्यार्थी को शिक्षा क्षेत्र में बढिय़ा परिणाम मिलते है। योग प्राणायाम करने से पढ़ा गया पाठ ज्यादा समय तक याद रहता है। इससे हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है जोकि आगे चलकर हमारे लिए फायदेमंद साबित होता है। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल प्रंबधन कमेटी के कृष्ण कुमार, राजबीर, ज्ञान सिंह, प्रवीण कुमार, रमेश कुमार, समृता, प्रिंयका चौधरी, पवनप्रीत, पूजा रानी, रीना, निशा, हिमानी, भूपिन्द्र, अंजलि व भारती सहित कई अन्य मौजूद रहे।
