गेहूं की फसल में आई इस बीमारी से घबराए नहीं, क्योंकि इस पीला रत्तवा बीमारी का ईलाज संभव है:-डॉ. अश्वनी कुमार:-

0
61

इन्द्री(विजय काम्बोज ) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक डॉ. आदित्य प्रताप डबास के दिशा-निर्देशानुसार खंड कृषि अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने कृषि अधिकारियों के साथ मिलकर खंड इन्द्री के गांव ईस्लामनगर के खेतों का दौरा किया गया और लोगों को फसलों में होने वाली बीमारियों से बचाव करने के प्रति जागरूक किया। मौसम परिवर्तन के कारण गेहूं की फसल में पीला रत्तवा नामक बीमारी हो सकती है। इस बीमारी से फसल बचाने के लिए प्रत्येक किसान का जागरूक होना अति आवश्यक है।
खंड कृषि अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने किसानों को गेहूं की फसल में होने वाली बीमारियों से सचेत रहने का आह्वïान किया कि वे गेहूं की फसल में आई इस बीमारी से घबराए नहीं, क्योंकि इस पीला रत्तवा बीमारी का ईलाज संभव है। किसान प्रतिदिन अपनी फसल की देखभाल अवश्य करते रहें और गेहूं में पीला रत्तवा बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त प्रोपीकोनाजोल या टेबुकोना जोल दवाई का स्प्रे करें। उन्होंने किसानों को बताया कि मौसम में लगातार नमी रहने के बाद गेहूं की फसल में पीला रतुआ नामक बीमारी पैदा हो सकती है। उन्होंने किसानों को पीला रतुआ बीमारी के बारे जानकारी देते हुए बताया कि गेहूं की पतियों में लम्बी लाईन में पीले धब्बे बन जाते हैं और इन पत्तियों को छुने से हाथ पर पीला पाउडर लग जाता है। किसान पीला रतुआ जैसी बीमारी की पहचान के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश भारद्वाज ने राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पाया गोल्ड मैडल 

खंड कृषि अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने कृषि अधिकारियों के साथ अपने दौरे के दौरान खंड इन्द्री के गांव ईस्लाम नगर के किसान के खेत में पीले रतुआ शुरूआती के लक्षण दिखाई दिए। कृषि अधिकारियों ने किसानों से अपील की कि वे अपनी गेहंू की फसल को पीला रतुआ जैसी बीमारी से बचाने के लिए नियमित अपने खेत का दौरा करें और गेहूं की फसल में पीला रतुआ के लक्षण दिखाई देने पर कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर दवाईयों को प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि खेत में पीला रतुआ जैसी बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर 200 एमएल प्रोपीकोनाजोल दवाई को 200 लीटर पानी में अच्छी तरह से मिलाकर एक एकड में स्प्रे करें। इस दवाई का स्प्रे करने से पीला रतुआ पर काबू पाया सकता है। इस मौके पर उनके साथ सुपरवाईजर संजीव कुमार ने भी किसानों को फसलों को बीमारियों से बचाने के लिए जागरूक किया।

एक अवैध देसी पिस्तौल सहित एक आरोपी करनाल पुलिस की स्पेशल यूनिट असंध की टीम ने किया गिरफ्तार