अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर 26 जून को भव्य व शानदार ढंग से आयोजित किया जाए जिला स्तरीय कार्यक्रम : उपायुक्त अनीश यादव

0
36

नशा जैसी सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले जिला की टीमों को सम्मानित किया जाए
उपायुक्त अनीश यादव ने जिला स्तरीय कमेटी की ली बैठक, विभिन्न विभागों द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा की, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
करनाल || उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि आगामी अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर 26 जून को जिला में भव्य व शानदार ढंग से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति केंद्र संचालकों और शिक्षण संस्थाओं के बच्चों तथा ऐसे लोगों को भी आमंत्रित किया जाए, जो नशे को छोड़ चुके है। इसके अलावा कार्यक्रम में नशा जैसी सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले जिला की टीमों को सम्मानित किया जाए ताकि दूसरे लोगों को प्रेरणा मिल सकें।
उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला में गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षण स्ंास्थानों के छात्रों व नशा के क्षेत्र मे बढिया कार्य करने वाले लोगों को जल्दी से जल्दी एम्बैडर बनाया जाए। इस मौके पर उपायुक्त ने नशा जैसी सामाजिक बुराई को समूल नष्ट करने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किये गए कार्य की समीक्षा की तथा उनको आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो व्यक्ति को शारीरिक रूप से तो कमजोर करती है और आर्थिक रूप से भी नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व नशा मुक्ति केंद्रों द्वारा नशा छोडऩे को लेकर लगातार अभियान जारी रखे और गांवों में अधिक से अधिक कैंप लगाएं। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को इस नशे की गिरफ्त से बचाना है। जो लोग इस दलदल में फंस चुके हैं, उन्हें बाहर निकालने में मदद करनी है। इसके लिए नशामुक्ति केंद्र में जो भी सुविधाएं चाहिए, प्रशासन की ओर वह मुहैया करवाई जाएगी।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढि़लौड ने मीटिंग के एजेंटे के अनुसार बताया कि जिला में संचालित नशा मुक्ति केंद्रों को प्रयास एप पर पंजीकरण कर दिया गया है तथा उन्हेें यूजरआईडी व पासर्वड़ उन द्वारा रजिस्र्टड की मेल आईडी व मोबाइल नम्बर पर भेज दिए गए है। इन सभी नशा मुक्ति केंद्रों के संचालकों को नशा ग्रसित व्यक्तियों का डाटा अपलोड़ करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार जिला में सभी शिक्षण संस्थानों तथा जिला के हर कार्यलय में गठित तीन सदस्यों की ड्रग कंट्रोल सैल के सदस्यों को अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में 24 मार्च 2023 को स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में दी गई।
7 रिटेल/होलसेल ड्रग विक्रेताओ के किए  लाइसेंस सस्पेंड व एक का किया रद्द।
बैठक में सीनियर ड्रग कंट्रोल ऑफिसर गुरचरण सिंह के प्रतिनिधि ने उपायुक्त को अवगत कराया कि उनकी टीम द्वारा गत माह में औचक निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड सही नहीं पाए जाने 8 दवाई विक्रेताओं में से मेरठ रोड़ शेखपुरा चौंक पर स्थापित पाल मेडिकोज का लाईसेंस रद्द कर दिया गया तथा 7 रिटेल/होलसेल ड्रग विक्रेताओ के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए। इनमें मधुबन स्थित कंबोज हैल्थ केयर, अंकुर मेडिकल हॉल व श्री सांई मेडिकल हॉल, मेरठ रोड़ पर नगला चौंक पर स्थित अमित मेडिकल हॉल, चौरा गांव स्थित जनता मेडिकल स्टोर व प्रवीन मेडिकोज तथा गांव बडसत स्थित कटारिया मेडिकल स्टोर के नाम शामिल है।
बैठक में एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता, घरौंडा एसडीएम अदिति, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, इंद्री के एसडीएम राजेश पुनिया, सिविल सर्जन डॉ. योगेश शर्मा, उप सिविल सर्जन डॉ सिम्मी कपूर, जिला न्यायवादी डॉ. पंकज सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।