दो नशा सप्लायर करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने किए गिरफ्तार

0
14
 बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

करनाल||जिला पुलिस की टीमें नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों, नशा तस्करों या नशा सप्लायरों की पर कड़ी कार्यवाही कर रही है। जिसके तहत करनाल पुलिस की टीमें ऐसे आरोपियों को प्रतिबंधित नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार करके उन्हें सलाखों के पीछे भेज रही हैं। इसी क्रम में उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ व एएसआई रोहताश की अध्यक्षता में टीम द्वारा  11 मई को दो नशा सप्लायरों 1. सचिन उर्फ छीना पुत्र राजबीर उर्फ राजू व 2. शुभित उर्फ मितु पुत्र वेदपाल वासियान गांव गढ़ी गुजराज जिला करनाल को उनके गांव से गिरफ्तार किया गया। डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा  6 मई 2023 को एक आरोपी आलोक कुमार उर्फ आजाद पुत्र राज कुमार वासी गढी गुजरान जिला करनाल को 7.85 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया था। आरोपी आलोक कुमार उर्फ आजाद ने पूछताछ में उपरोक्त दोनों आरोपियों से स्मैक खरीदकर लाने बाबत खुलासा किया था। जिसके बाद दबिस देते हुए टीम द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए नशा सप्लायरों ने खुलासा किया कि वह पिछले कुछ समय से नशा सप्लाई करने का काम करते है और नशा करने के भी आदी हैं। उन्होने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के एक गांव मंे से एक व्यक्ति से सस्ते दाम पर स्मैक खरीदकर लाते हैं तथा आगे लोगों को और महंगे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी आदतन अपराधी हैं। आरोपियों के खिलाफ पहले भी स्नैचिंग व चोरी करने के मामले दर्ज हैं। आरोपियों के कब्जे से चार सौ पचास रूप्ये की नगदी बरामद की गई है। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।