ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला एक गिरोह करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने किया गिरफ्तार

0
34

करनाल काम्बोज
पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन व उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में कार्य करते हुए जिला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 14 अप्रैल 2023 को एएसआई कृष्ण कुमार डिटेक्टिव स्टाफ की अध्यक्षता में टीम द्वारा चार आरोपी दिनेश कुमार उर्फ रिंकु वासी गांव डाचर हाल वार्ड न0.5 निसिंग जिला करनाल धर्म सिंह वासी डेरा डाचर रोड निसिंग अजय कुमार वासी झुग्गी विश्वकर्मा मंदिर निसिंग व पवन कुमार वासी वार्ड न0.11 निसिंग जिला करनाल को विश्वसनीय सूचना पर निसिंग गौंदर रोड पर से गिरफ्तार किया गया। मौके पर से आरोपियों के कब्जे से एक बुलेरो गाडी, गाड़ी में रखा 10 किलोग्राम तांबा क्वाइल व एक टूल किट बरामद किया गया। आरोपियों को अगले दिन पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जिसके बाद टीम द्वारा आरोपियों का माननीय न्यायालय से 17 अप्रैल 2023 को चार दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ कि चारों आरोपी आपसे में दोस्त हैं। इस गिरोह का मास्टर मांइड, आरोपी धर्म सिंह है। आरोपी दिनेश कबाड़ी का काम करता है और बाकि आरोपियों के साथ ट्रांसफार्मर चोरी भी करवाता है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी दिन के समय मोटरसाईकिलों पर सवार होकर अलग-अलग थाना क्षेत्र में खेतों में रखे हुए ट्रांसफार्मरों की रैकी करते थे और रात को चोरी करने के लिए कुछ ट्रांसफार्मर चिन्हित कर लेते थे। जिसके बाद सभी आरोपी इक्_ा होकर रात के समय उक्त गाड़ी लेकर ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए रवाना हो जाते थे। मौके पर पंहुचकर आरोपी बिजली के खम्बे से बिजली काट देते थे और खम्बे के उपर चढ़कर टूल के माध्यम से ट्रांसफार्मर को खोलकर उसे नीचे खेत में गिरा देते थे। ट्रांसफार्मर नीचे गिराने के बाद आरोपी टूल किट के औजारों के द्वारा उस ट्रांसफार्मर को पूरी तरह खोलकर उसमें से तांबा व एल्यूमिनियम की क्वाइल व लोहे की पत्ती चोरी करके गाड़ी में रखकर मौका से फरार हो जाते थे। जो ट्रांसफार्मर टूल किट से नही खुलते थे, तो आरोपी उन ट्रांसफार्मरों को लोहा काटने के ब्लैड से काटकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जब आरोपी एक या दो ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, तो आरोपी अपनी मोटरसाईकिलों पर जाते थे व जब आरोपी कई वारदातों को अंजाम देते थे, तो आरोपी बरामद की गई गाड़ी में वारदातों को अंजाम देने के लिए जाते थे। ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने के बाद आरोपी चोरीशुदा सामान को 500 से 600 रूप्ये प्रति किलोग्राम के हिसाब से आरोपी दिनेश उपरोक्त को बेच देते थे व आरोपी दिनेश उसमें से अपना हिस्सा रख लेता था। आरोपी ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को रात के समय करीब 11 बजे से अगली सुबह करीब 4 बजे के दरमियान अंजाम देते थे। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और आरोपी जल्दी पैसा कमाकर अमीर बनना चाहते थे। आरोपी नशा पूर्ति व जल्दी अमीर बनने के चक्कर में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों से थाना निसिंग के एरिया से ट्रांसफार्मर चोरी के 11 मामले, थाना मुनक के एरिया के 14 मामले, थाना मधुबन के एरिया के 4 मामले, थाना सदर और घरौंडा के एरिया से एक-एक ट्रांसफार्मर चोरी (कुल 31 मामले) की वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा हुआ है। इन 31 मामलों में आरोपियों ने करीब 40 ट्रांसफार्मर चोरी किए थे। दौराने रिमाण्ड आरोपियों के कब्जे से 1.65 क्विंटल तांबा क्वाइल, 50 किलोग्राम लोहा पत्ती व दो मोटरसाईकिल बरामद की गई है। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी अजय के खिलाफ पहले भी ट्रांसफार्मर के दो मामले दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।