
विश्व डेंगू दिवस के बारे में सभी गांवों में आशा वर्कर के द्वारा डेंगू के प्रति जागरूक किया गया।
इन्द्री || नागरिक अस्पताल इंद्री की एसएमओ डॉ किरण गिरधर के दिशा निर्देश द्वारा नैशनल डेगंू डे 2023 मनाया गया। इस मौके पर हस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर डेगूं से बचाव के बारे में बताया गया। इस मौके पर एमपीएचडब्ल्यू आजाद वर्मा ने बताया कि डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाते हैं। इस दिन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मनाया जाता है। वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
डेंगू का संक्रमण मुख्य रूप से एडीज एजिप्टी प्रजाति के मादा मच्छरों के काटने से फैलता है। डेंगू के लक्षण आमतौर पर 2-7 दिन तक रहते हैं। इस बीमारी में बुखार के कारण प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगते है। डेंगू से संक्रमित मरीज जितना संभव हो उतना आराम करें और खूब पानी पीएं। वर्मा ने कहा कि हर साल डेंगू दिवस की एक खास थीम होता है। इस वर्ष राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2023 का थीम डेंगू को हराने के लिए साझेदारी का उपयोग करें तय किया गया है। उन्होंने डेंगू से बचाव बताया कि
आसपास मच्छरों को पनपने न दें। जमा पानी में डेंगू के लार्वा पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में घर के आसपास पानी जमा न रहने दें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि गर्मियों की शुरुआत में घर के आसपास मच्छरों की संख्या बढऩे लगती है जो कई वायरल बीमारियों का कारक बनता है। उन्होंने बताया कि मानसून आते आते डेंगू के मच्छर पनपने लगते हैं। इस मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण के साथ ही मच्छर जनित कई रोगों की शिकायत बढ़ जाती है। डेंगू के कारण हर साल अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि डेंगू एक जानलेवा बीमारी है, जिसके शुरुआती लक्षण की पहचान न होने पर स्थिति गंभीर हो सकती है। डेंगू किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है, लेकिन बच्चों में इसका असर तेजी से देखा जाता है। डेंगू में प्लेटलेट्स लगातार कम होने लगते हैं। हर साल डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी और इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सरकार डेंगू के खिलाफ लोगों को जागरूक करती है। डेंगू से बचाव के उपाय, लक्षणों की पहचान कर सही इलाज के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर काउंसलर सम्राट खेड़ा,राजदुलारी एलएचवी, नवीन कुमार फार्मासिस्ट ऑफिसर, विपिन कुमार ब्लॉक आशा कॉर्डिनेटर, सरोज बाला , विमल कुमार एमपीएचडब्ल्यू रहें।
