
करनाल। 9 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर के पतंजलि कार्यालय करनाल में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला अध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से जिले के सभी खंडों में व्यापक स्तर पर मनाया जाए। इस बारे में भारत स्वाभिमान न्यास के जिलाध्यक्ष सोमनाथ अरोड़ा ने कहा कि पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य यही है कि यह योग जन जन तक पहुंचे इसी के लिए उनके प्रयास जारी हैं जहां पर योग कक्षाएं बंद हो गई थी सभी खंडों के प्रभारियों के सहयोग से 100 योग शिविर लगाने का निर्णय इस बैठक में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पूज्य स्वामी रामदेव जी के उद्घोष को चरितार्थ करने के उद्देश्य से युद्ध स्तर पर योग प्रचार का प्रसार का संकल्प दोहराया जा रहा है। क्योंकि योग ना केवल शारीरिक व्यायाम है बल्कि योग एक जीवन जीने की कला है। तनाव का होना इन दिनों एक आम बात है जिससे शरीर और मन पर विनाशकारी प्रभाव पड़ता है। तनाव के कारण लोगों को सोते समय दर्द, गर्दन का दर्द, पीठ दर्द, सिरदर्द, तेजी से दिल का धड़कना, हथेलियों में पसीने आना, असंतोष, क्रोध, अनिद्रा और ध्यान केंद्रित करने में असमर्थता जैसी गंभीर समस्याएं पैदा होती हैं। समय गुजरने के साथ इन प्रकार की समस्याओं का इलाज करने में योग वास्तव में प्रभावी है। नियमित अभ्यास मानसिक स्पष्टता और शांति बनाता है जिससे मन को आराम मिलता है। आइये हम सभी संकल्प ले ओर योग को घर -घर तक पहुंचाएं। इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ योग शिक्षक केयर सिंह चोपड़ा, सुरेंद्र नारायण, उपाध्यक्ष सचिन मलिक, पूर्व महिला अध्यक्ष राजरानी मेहला, नीतू वासन राज अरोड़ा उर्मिला पांचाल सुशीला गोयल बबीता वत्स सरस्वती मलिक नेहा पंचाल उपस्थित रहें। इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय में योग शिक्षिका नियुक्त होने की खुशी में बबीता वत्स को बधाई दी गई।
