
चरखी दादरी
जिला चरखी दादरी के गांव जेवली के समीप ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बिजली बोर्ड में ठेकेदारी पर श्रमिक का काम करने वाले युवक की मौत| कल देर रात ट्रैक्टर ट्राली के सामने अचानक आवारा पशु आने से ट्रैक्टर का बिगड़ा संतुलन ट्राली पलटने से सवार युवक की मौत| युवती पहचान आशीष उत्तर संजय उम्र 19 वर्ष मृतक आश्रित बिजली बोर्ड बाढड़ा में 6 माह से ठेकेदारी के तौर पर श्रमिक का काम करता था|
सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस| मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर लगाए लापरवाही के आरोप पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ किया मामला दर्ज|
