
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): मारकण्डेय स्पोटर्स क्लब की ओर से गांव हबाना में बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के संस्थापक प्रो. राजबीर सिंह ने ईद के उपलक्ष्य में मुस्लिम समुदाय की शिक्षा व खेलों में आगे 11 बेटियों को स मानित किया और सभी को र्ईद के पावन पर्र्व की बधाई भी दी। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि बेटियां समाज की अनमोल धरोहर हैं इसलिए इन्हेंं भी पढऩे, खेलने के साथ-साथ अपनी विचाराधार के साथ आगे बढऩे का हर अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह गांव-गांव, ढेरे-ढाणियों पर जाकर बेटियों के प्रति साकारात्मक संदेश देने का काम कर रहे हैं ताकि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर ने भी यही संदेश दिया था कि हकों के लिए संघर्ष करो लेकिन इसके लिए भी शिक्षा जरूरी है। इसलिए समाज के हर व्यक्ति को बेटियों के प्रति पॉजीटिव सोच रखते हुए शिक्षा के समान अवसर प्रदान करने चाहिए। वहीं प्रो. राजबीर सिंह ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया और बताया कि उनके प्रयास से नशे की दलदल में फंसे करीब एक दर्जन युवा आज नशा छोड़कर समाज की सामान्य धारा में जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह गांव-गांव जाकर खेल एकेडमियां स्थापित कर रहे हैं ताकि बच्चों व युवा पीढ़ी का रूख खेलों की ओर किया जा सके। वहीं कार्र्यक्रम के आयोजक इस्माइल खान सहित बड़ी सं या में लोगों ने प्रो. राजबीर सिंह का अभिनंदन पुष्प मालाओं के साथ किया। इस अवसर पर मोह मद रफी, शेर खान, शमशाम अली, शराफत अली, मोहन त्यौड़ा, मिलन, बलकार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
