शहीद उधम सिंह स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
6

इन्द्री विजय काम्बोज ||
शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती और हरियाणा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण,कविता,नृत्य इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने एक नाटक को मंच पर प्रस्तुत किया जिससे सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ देखा जो कि यह दर्शाता है कि विभिन्न धर्मो के होते हुए भी हम सभी भारतीय एक हैं। विद्यालय प्रबंधक रमेश कांबोज ने हरियाणा की संस्कृति के बारे में बच्चों को बताया और कहा कि हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का आधार उसकी एकता और अखंडता में निहित होता है और सरदार पटेल देश की एकता के सूत्रधार थे। इसी वजह से उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या ज्योति खरबंदा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि को एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2014 से हुई। इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूली बच्चें व अध्यापकगण मौजूद रहे।