ठेकेदार पर फलदार व छायादार पौधों को नुकसान पहुंचाने का आरोप, सीएम विंडो पर दी शिकायत 

0
12

रादौर, 6 (कुलदीप सैनी) : गांव बकाना निवासी एक व्यक्ति ने तालाब की खुदाई के दौरान ठेकेदार पर फलदार व छायादार पौधों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि ठेकेदार ने इन पौधों को उखाड़ने की कोई परमिशन भी नहीं ली। जिसकी शिकायत उसने सीएम विंडो व वन विभाग के अधिकारियों को भेजकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

       गांव बकाना निवासी हरपाल ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में कहा कि उनके गांव में तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है। इस दौरान प्रशासन की ओर से तालाब की भूमि की पैमाइश करवाई गई थी जिसमें उनके बाड़े के पास स्थित कुछ भूमि भी आ गई। इस भूमि पर उन्होंने काफी समय पहले आम, अनार, आंवला, नींबू, अमरूद, आलूबुखारा व संतरे इत्यादि के पौधे लगाए हुए थे। जिस पर इन दिनों फल भी लगे हुए थे। उन्होंने ठेकेदार व उसके कर्मचारियों से कहा कि वह इन पौधों को उखाड़ने की बजाए इनकी सुरक्षा का उपाय कर दे। क्योंकि सरकार की ओर से भी लगातार अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने का अभियान पर्यावरण को सुरक्षित रखने का चलाया गया है और यह पौधे इसी अभियान का हिस्सा है। लेकिन ठेकेदार ने अपने अड़ियल रवैये के चलते इन पौधों को बचाने की बजाए जेसीबी मशीन की सहायता से उखड़वा दिया। जबकि वह इन पौधें को बचाया जा सकता था। जिसकी कोई परमिशन भी नहीं ली गई। ऐसे में यह न केवल नियमों की अवहेलना है बल्कि सरकार के अभियान को भी ठेकेदार ने नुकसान पहुंचाया है। इसलिए उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।