
बाबैन (रवि कुमार): राष्ट्रीय तंबाकु निषेध दिवस के मौके पर सैनी सीनियर सैकडरी स्कूल बाबैन की प्रधानाचार्य रीटा ढीढसा व स्कूल के चेयरमेन रणबीर ढीढसा ने बच्चों को तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावो के बारे में जानकारी दी। उन्होने कहा कि तंबाकू हमारी सेहत के लिए बहुत खतरनाक है। इसका सेवन करने से हमारे शरीर मे अनेक तरह के रोग जैसे मुह का कैंसर, गले का कैंसर, फेफड़े का कैंसर, किडनी तथा मूत्राशय से संबंधित रोग हो जाते है। उन्होंने बच्चों को कहा कि नशे के कारण समाज मेंं अपराध बढ़ रहे है। नशा सभी प्रकार के विवादों की जड़ होता है। आज युवा पीढ़ी अज्ञानता के कारण तेजी से नशे की ओर बढ़ रही है। जो हमारे समाज के भविष्य के लिए ठीक नहीं है। हमें युवाओं को जागरूक कर धूम्रपान व अन्य नशोंं से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होने सभी से अपील की कि वे अपने सगे संबंधियों, मोहल्ले व उनके गांव वासियो को भी तंबाकू से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक करे।
