कांग्रेस से ने हर वर्ग को सम्मान दिया : भांवरा

0
6

शाहाबाद (सुरजीत विनायक): कांग्रेस नेता मोहनलाल भांवरा ने कांग्रेस पार्टी के जनसंपर्क अभियान के दौरान शाहाबाद हल्के के गांव ठोल में लोगों से मुलाकात की। भांवरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा हर वर्ग का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जिन कार्यों की वाहवाही लूट रही है वह कांग्रेस के शासनकाल में शुरू किए गए थे जिससे सिद्ध होता है कि कांग्रेस पार्टी की सोच हमेशा से दूरगामी रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति पर नजर डालें तो जो भी सरकार के पास अपना हक या मांग लेकर गया उसका स्वागत लाठी-डंडों व गोलियों से किया गया। जिससे साफ जाहिर है कि मौजूदा सरकार जनविरोधी सरकार है। उन्होंने कहा कि शाहाबाद हल्के में कांग्रेस पार्टी की जीत पक्की है। यहां की जनता कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत करने का कार्य करेगी। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह नम्बरदार, निर्मल सिंह, दयालाराम, टहल सिंह, कुलदीप सिंह, कर्म सिंह, मोहनलाल व महिंद्र सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।