
इन्द्री विजय काम्बोज ।। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री में सीपीआईयू की कलस्टर मींटिग का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में अध्यापकों ने भाग लिया। मींंटिग में विशेष रूप से कलस्टर रिर्सोस कोआर्डिनेटर वंदना व ब्लाक रिर्सोस कोआर्डिनेटर शैलजा ने भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक ब्लाक रिर्सोस कोआर्डिनेटर शैलजा ने बताया कि आज की मींटिग में एफएलएन को लेकर सभी अध्यापकों से विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों का शैक्षिण स्तर, गृह कार्यो का मूल्याकंन, अध्यापक अभिभावक बैठक, रैमिडिय़ल कार्यक्रम, स्किल पासबुक को दक्षता अनुसार भरना, साप्ताहिक आंकलन व कई अन्य विषयों पर चर्चा कर अध्यापकों के साथ विचार सांझा किए गए। उन्होंने बताया कि इस मौके पर आने वाली बीस जुलाई को होने वाली कलस्टर टीएमएल प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी गई। इस मींटिग में दीपक, सूरजभान, अमिता देवी, कमलेश रानी, रीना, सीमा,सुमन बाला, सुशीला, सुरेन्द्र, नीलम व दलजीत ने भाग लिया। मींटिग में अध्यापकों ने धरातल स्तर पर आ रही अपनी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की।
