स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन

0
11
इन्द्री विजय काम्बोज
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तत्वावधान में पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल में एन एस एस वालंटियर, एस एम सी सदस्यों और ग्राम पंचायत सदस्यों, छात्र-छात्राओं और स्टाफ सदस्यों ने श्रमदान किया। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा ने बताया आज विद्यालय में विभागीय निर्देशों के अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एन एस एस वॉलिंटियर्स और ग्राम वासियों ने विद्यालय प्रांगण में सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक श्रमदान करके विद्यालय प्रांगण की सफाई की और पेड़ पौधों को पानी से सींचा। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष में विद्यालय की अमृत वाटिका में विल्व पत्र का पौधा लगाया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच रेखा मंढान, समाजसेवी प्रिंस मंढान, एस एम सी प्रधान सुशील कुमार, एन एस एस प्रभारी शमशेर सिंह, प्राध्यापक श्याम लाल, देवी शरण, पी टी आई बृज भूषण, राकेश कुमार, कंप्यूटर टीचर देवेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में श्रम दान किया।