
बाबैन (रवि कुमार) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जंयती के उपलक्ष पर बाबैन को स्वच्छ बनाने लिए ग्राम पंचायत बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी व ग्राम सचिव विरेंद्र सिंह व बाबैन के पंचों के द्वारा बाबैन में श्रमदान दिया। सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी व ग्राम सचिव विरेंद्र के द्वारा बाबैन में सडक़ों व नालियों को स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान किया। ग्राम पंचायत बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, ग्राम सचिव विरेंद्र सिंह व पंचों के द्वारा सफाई अभियान चलाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि दी। सरपंच संजीव सिंगला के द्वारा ग्राम सचिववालय व स्कूल प्रांगण में सफाई अभियान चलाया और कोने कोने को स्वच्छ व सुंदर बनाया। सरपंच संजीव सिंगला ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने एक अक्टूबर को स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की तो पूरा देश उत्साह के साथ खड़ा हो गया। महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम ही बापू को सच्ची स्वच्छांजलि है। आज प्रधानमंत्री की पहल के चलते स्वच्छता आमजन की आदत व स्वभाव का अंग बन चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी को समय निकालकर स्वच्छता अभियान में सहयोग करना चाहिए तथा अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता व अपने घर की साफ सफाई के साथ-साथ अपनी गली, आस-पड़ोस व अन्य सार्वजनिक स्थान की सफाई में भी अपना योगदान देना चाहिए।
