मां के आंचल में ही होता है बच्चों का संसार: गोयल

0
19

अर्ली स्टेप प्री स्कूल में मनाया गया मदर्स डे
लाडवा  (नरेश गर्ग): लाडवा के अर्ली स्टेप प्रीस्कूल में मदर्स डे का आयोजन भव्य तरीके से किया गया। बच्चों की माताओं का स्वागत किया गया और सेल्फी प्वाइंट सजाया गया। कार्यक्रम में श्रीमति सकुन्तला देवी मैमोरियल एडिशनल ट्रस्ट लाडवा की प्रधान अर्चना गोयल ने मुख्यातिथि के रुप शिरक्त की।
मुख्यातिथि अर्चनला गोयल ने कहा कि मां से बड़ा कोई दर्जा नहीं है। सभी बच्चों को अपनी-अपनी माता का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मां के आंचल में ही बच्चों का संसार होता है। स्कूल की प्राचार्या सोनिया गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मां के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।  उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों की माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जैसे कि म्यूजिकल चेयर, जिसमें के जी क्लास की देवांशी मदर विजेता  रही।

पेपर डांस जिसमें नर्सरी क्लास के जोइस की मदर और अवनी की मदर विजेता रही। वहीं बैलून पॉप गेम, परेयरामिड गेम व तरबूज प्रतियोगिता में बच्चों की माताओं ने भाग लिया और कार्यक्रम के दौरान सभी हिन्दी, हरियाणवी व पंजाबी गीतों पर जमकर थिरके। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों द्वारा भी अनेक प्रस्तुतियां दी गई। सभी माताओं व बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा की मां को भगवान से भी ऊंचा दर्जा माना गया है। इसलिए हम सभी को अपनी माताओं का आदर व सम्मान करना चाहिए। मौके पर मनवीर गुम्बर, रजनी, सविता, रितू, सिमरण, रेणू, ममतेश, संजना, गीता, ममता, पिंकी, लक्ष्मी, प्रेमा, रेखा, मिस्टी, अभिषेक व आयूस आदि उपस्थित थे।