
बाबैन : रिपुसूदन सिंह गीता विद्या मंदिर स्कूल बाबैन में विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने पंटिग, पृथ्वी संरक्षण संबंधित पेंटिंग, पृथ्वी का संरक्षण (भाषण प्रतियोगिता) व स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। प्रिंसिपल पुनम सैनी ने बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए आज हमें अर्थ डे के अवसर पर अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण बारे पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा व उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इससे उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस हमें चाहिए कि उन्हें एक अच्छा मौका मिलना चाहिए जिससे वह भी बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों को क्रियात्मक गतिविधि में बढ़-चढकऱ भाग लेना चाहिए ताकि बच्चों की छिपी प्रतिभा सबके सामने आ सके।
