सुगनी देवी स्कूल के बच्चों ने ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जीते 31 मेडल

0
8

लाडवा, 23 मई (नरेश गर्ग): लाडवा के सुगनी देवी आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने जिला स्तरीय ताईक्वांंडो प्रतियोगिता में 31 मेडल जीतकर स्कूल व शहर का नाम रोशन किया। वहीं स्कूल में प्रधानाचार्य ने बच्चों का स्कूल में स्वागत करते हुए, उन्हें बधाई दी।
स्कूल की प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने बताया कि जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्कूल ने 31 मेडल प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जिले भर के स्कूलों के 250  बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें से सुगनी देवी स्कूल ने 7 गोल्ड मेडल सिमर ,सुनैना, ध्रुव, करण शर्मा ,खुशी ,लविशा ने  व 11 सिल्वर मेडल योगिता, परीक्षित, हरमन ,विहान ,पार्थ, अद्विक स्नेहा ,लविशा ने और 13 ब्रोंज मेडल मनवीर ,मोहित, सोनाक्षी, आर्यन, हैरी ,अरनव ,शरीन,मयंक ,वंशिका, दिशिका ,अंशुल, हरमनदीप ,तुषार ने प्राप्त किए। बच्चों की इस कामयाबी पर प्रधानाचार्या पूजा छाबड़ा ने अध्यापक करण जीत और सभी बच्चों को बधाई दी। उन्होंने अपने विद्यालय पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी एक अलग पहचान बना रहा है। ्र