
इन्द्री(विजय काम्बोज )
दून पब्लिक स्कूल मुखाला में स्कूली बच्चों द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं व जल संरक्षण को लेकर एक रैली निकाली गई। यह रैली गांव के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापिस स्कूल पंहुची। इस रैली को गांव के संरपच ओमबीर राणा ने हरी झंड़ी देकर रवाना किया। रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने जागरूकता नारे लगाकर गांववासियों को संदेश दिया। इस मौके पर सरपंच ओमबीर राणा ने कहा कि हमें बेटियों की पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। बेटे व बेटी में कोई अंतर नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढिय़ों के लिए जल को बचाना चाहिए। जल का उतना ही प्रयोग करे जितना जरूरी हो। इस मौके पर चेयरमैन अनिल राणा, प्रिंसीपल अन्नू कांबोज, सुखदेव शर्मा, ज्योति, स्वीटी, मीनाक्षी वर्मा, रितिका, राम रतन कांबोज, रविन्द्र शर्मा, संदीप गर्ग व अमीका शर्मा सहित काफी संख्या में स्कूली बच्चें मौजूद रहे।
