बच्चों ने पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से दिया धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश

0
9
रादौर (कुलदीप सैनी) :  डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल रादौर में मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस सप्ताह के अवसर पर वीरवार को स्कूल के बच्चों ने कविता वाचन, भाषण व नाटक मंचन में भाग लिया। इस कार्यक्रम में छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने पोस्टर, कोलाज व स्लोगन के माध्यम से भी धरती बचाओ जीवन बचाओ का संदेश दिया। कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से पृथ्वी को स्वच्छ व सुरक्षित रखने का संदेश दिया। आठवीं कक्षा के छात्रों ने लघु हास्य-नाटिका के माध्यम से जंक फूड से होने वाली हानियों का संदेश दिया। वहीं कक्षा छठी और सातवीं के छात्रों ने जागो भाई जागो कविता मंचन कर हजारों पेड़ लगा पर्यावरण सुरक्षित रखने का संदेश दिया। प्रिंसिपल रमन शर्मा ने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग केवल भारत की ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय विषय बन चुका है। इस समस्या से निपटने के लिए विश्व के सभी देशों की सरकारें कोशिश कर रहीं हैं। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हमें भी छोटी छोटी बातों की और ध्यान देना होगा। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।