मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने अपराधी किस्म के लडक़ों को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

0
27

करनाल। घरौंडा विधानसभा के गांव कैरवाली में आज मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर जगमोहन आनंद अपने मित्र सतीश राणा कैरवाली जी के पिता जी की रस्म क्रिया उपरान्त अपने भाई व स्टाफ के साथ वापिस करनाल लौट रहे थे। गांव से निकलते ही सडक़ पर कुछ स्कूली लड़कियां रोती सहमी नजर आयी क्योंकि मोटरसाइकिल पर दो बदमाश किस्म के लडक़े उनका बीच रास्ता रोककर खड़े थे। स्कूली लड़कियों की उम्र करीब 12 से 16 साल के बीच थी। लडक़ों को ना तो आने जाने वालों का कोई डर था और ना ही छोटी बच्चियों को छेड़ते हुए उनकी आँखों में कोई शर्म थी। मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद ने तुरंत गाडी साइड में लगाई और उनके पीएसओ अमरनाथ ने लडक़ों को पकड़ा। इस बीच लडक़ों के पास से करीब डेढ़ फुट का चाकू भी मिला।

जगमोहन आनंद ने तुरंत सारे मामले से करनाल एसपी श्री शशांक सावन जी को अवगत करवाया एवं तुरंत इस मामले की सूचना डायल 112 पर दे दी। एसपी साहिब के बिना विलंब किए तुरंत निर्देश के बाद घरौंडा पुलिस ने भी इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को हथियार व बाइक समेत काबू कर लिया है।  मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री जगमोहन आनंद जी ने सभी से अपील की है कि यदि सडक़ पर चलते समय इस तरह का कोई भी अपराध होता दिखे, तो उसका डटकर विरोध करें और एक जिम्मेवार नागरिक होने का फर्ज अदा करें।