
इन्द्री(विजय काम्बोज) विधायक रामकुमार कश्यप हर सोमवार को सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर हलके की जनता की समस्याएं सुनते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार प्रदेश की जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर एवं उनके समाधान के प्रति कटिबद् है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर जिले में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि भी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेकर समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण कर रहे हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक के समक्ष हलके की जनता चौपाल बनवाने के लिए अनुदान दिलवाने, रोजगार दिलवाने, गलियां, नालियां, अनुदान राशि दिलवाने, पेयजल, गन्दे पानी की निकासी, बिजली-पानी, स्थानातंरण, पैंशन, राशन दिलवाने, बिजली बिल को ठीक करवाने, पक्का मकान बनवाने जैसी अनेक प्रकार की समस्याएं लेकर आती है। हलके की जनता की उपरोक्त अधिकांश समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया जात है और प्रशासन से संबंधित समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान बारे प्रशासन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए जाते हैं।
जनसुनवाई कार्यक्रम में पत्रकारों द्वारा गत दिनों विधानसभा सत्र में रखी गई मांगों के बारे पूछे गए सवाल पर बोलते हुए विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि यमुनानदी के साथ लगते गावं जपती छपरा, डबकौली कलां, डबकौली खुर्द, नगली व कमालपुर रोड़ान गांव ऐसे हैं, वहां जब जून में जीरी रोपने का सीजन होता है तो बाढ़ आ जाती है। उससे पहले जीरी रोपने पर पाबंदी है, क्योंकि भूमि जल सरंक्षण अधिनियम 2009 में स्पष्ट लिखा है कि यदि धान की नर्सरी लगानी है तो 15 मई के बाद लगेगी और धान रोपनी है तो 15 जून के बाद रोपी जाएगी लेकिन जब धान रोपने का समय आता है तो उस क्षेत्र में बाढ़ आ जाती है इसलिए यमुनानदी के उस क्षेत्र के लोगों का निवेदन है कि उनको 15 अप्रैल को धान रोपने की अनुमति दी जाए क्योंकि उस क्षेत्र में जमीन में पानी भी ऊपर है और वहां पानी भी ज्यादा है। इसलिए उन्होंने सरकार से मांग है कि यमुना के साथ लगते गांवों के किसानों को पहले धान रोपने की अनुमति प्रदान की जाए। विधायक ने कहा कि इसमें आज मुख्यमंत्री इसमें घोषण कर दे या इसको केबिनेट में लाकर करके इसके अधिनियम में बदलाव का प्रावधान रखें ताकि यमुनानदी क्षेत्र के किसान समय पर धान लगा सकें जिससे उनकी आमदनी बढऩे से उन किसानों का जीवन स्तर भी ऊंचा होगा। उन्होंने कहा कि जब करनाल नगर निगम बना तो वर्ष 2012-13 में हलका का गांव बुढ़ाखेड़ा व मंगलपुर निगम में आ गए थे और जब उन गांवों में ग्राम पंचायतें हुआ करती थी तो उस समय गरीब परिवारों को सौ सौ गज के प्लाट वितरित किए थे लेकिन निगम में आने के बाद उनके ऊपर नोटिस डाल दिया गया क्योंकि पंचायतों का प्रस्ताव इनको नहीं मिला। सरकार से निवेदन है कि काूननों में ढ़ील देकर पात्रों को प्लॉटों पर कब्जा देने का काम किया जाए ताकि लोग अपने प्लॉटों में मकान बना सकें। उन्होंने बताया कि जनेसरो, समसपुर, नौरता, नन्हेड़ा व समौरा के सरकारी स्कूलों के भवन जर्जर हो चुके हैं इसलिए इन स्कूलों के भवन नए सिरे से बनाए जाएं। इसके अलावा उन्होंने पिछड़े वर्ग के दोनों बोर्डों के गठन करने की मांग भी रखी ताकि पिछड़े वर्ग का कल्याण हो सके।
इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष अमित खेडा, वरिष्ठï भाजपा नेता महेन्द्र पंजोखरा, सुनील खेडा, राकेश पाल, मुकेश तुसंगो, गौरव कुमार शर्मा हांसु माजरा,राजेश पाल, रमन उडाना, शिव कुमार कश्यप सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।
