यूपीएससी की परीक्षा में 101वां रैंक हासिल करने पर मनस्वी शर्मा व परिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी बधाई

0
37

करनाल 4 जून, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 101वां रैंक हासिल करने पर मनस्वी शर्मा व उनके परिजनों को मनस्वी की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने मनस्वी को मिठाई खिलाकर सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि सही दिशा में मेहनत को निरन्तर जारी रखा जाए तो सफलता की प्राप्ति अवश्य होती है। यह सफलता आपकी मेहनत और परिजनों की प्रेरणा का परिणाम है। यूपीएससी के माध्यम से जन सेवा का जो मार्ग आपने चुना है, इस उद्देश्य में आपको सफलता मिले ,ऐसी मेरी शुभकामना है।
मुख्यमंत्री ने मनस्वी शर्मा के पिता राधे श्याम शर्मा और उनकी माता रेखा शर्मा को भी उनके बेटे की सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि बेटे मनस्वी पर करनाल के साथ-साथ प्रदेश की जनता को भी गर्व है। मनस्वी को शिक्षाविद परिवार से सम्बंधित होने का लाभ मिला है। मनस्वी के ऊंचे लक्ष्य की प्राप्ति में परिवार का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि बेटे की  सफलता से प्रदेश के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, बृज गुप्ता, एडवोकेट वेदपाल, पार्षद मुकेश अरोड़ा, ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेन्द्र शर्मा बड़ौता, सुशील गौतम, सुभाष शर्मा, शशिकांत शर्मा सहित समाज के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।