
लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा मार्केट कमेटी के सचिव संत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडवा उपमंडल अधिकारी एसडीएम नसीब कुमार ने हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई।
मुख्यमंत्री किसान एवं खेतिहर जीवन सुरक्षा योजना 2013 के तहत मार्केट कमेटी लाडवा की ओर से कृषि कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने पर गांव बनी के साहिल की खेत में कार्य करते उंगली कट गई थी। जिसको लेकर एसडीएम नसीब कुमार द्वारा उन्हें 37500 का चेक दिया। वही रवि कुमार गांव खैरा की भी उंगली का भाग कट गया था। उसे भी मार्केट कमेटी की ओर से 37500 का चेक दिया गया। वहीं एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अनेक योजनाएं किसानों के लिए चलाई जा रही हैं और वही किसानों से अपील की कि वह अपने खेतों में काम करते समय सावधानी के साथ काम करें। ताकि किसी के साथ इस प्रकार की कोई भी दुर्घटना ना घटे। इस मौके पर मार्केट कमेटी के अधिकारी उपस्थित थे।
