योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय का नाम ऊंचा कर रहे चौरा स्कूल के विद्यार्थी

0
26

प्राचार्या रेखा सीकरी ने की विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना  
करनाल विजय काम्बोज ||

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौरा के विद्यार्थी अपने योग्य अध्यापकों के मार्गदर्शन में उपलब्धियां हासिल कर माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के छात्र रहे सचिन को नॉन-मेडिकल में 90 प्रतिशत अंकों के आधार पर कुरूक्षेत्र स्थित एन.आई.टी. में इलैक्ट्रोनिक एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला मिला। जबकि इसी विद्यालय की एक छात्रा जैसमीन का 87 प्रतिशत अंकों के आधार पर लखनऊ स्थित एच.सी.एल. के अर्ली कैरियर प्रोग्राम टैक बी में चयन हो चुका है। उक्त स्कूल से पढ़ाई किए इन विद्यार्थियों की प्रतिभा को देखकर शिक्षक वर्ग खुशी से फूला नहीं समा रहे।
विद्यालय की प्राचार्या रेखा सीकरी ने बताया कि उनके स्कूल के छात्र सचिन प्रारम्भ से ही पढ़ाई में अव्वल रहे। इसी दम पर उन्होंने कक्षा 12 नॉन-मेडिकल सत्र 2021-2022 में कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ 90 प्रतिशत अंक लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की। यह विद्यालय के लिए बढ़े गर्व की बात है। इस उपलब्धि के लिए प्राचार्या और समस्त स्टाफ की ओर से सचिन को मिठाई खिलाई गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने बताया कि एक अन्य उपलब्धि में इसी विद्यालय की छात्रा जैसमीन ने सत्र 2022-23 की 12वीं कक्षा में नॉन-मेडिकल से 87 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसी उपलब्धि के दम पर छात्रा जैसमीन का लखनऊ के अंदर ऊपर बताए गए कोर्स में चयन हुआ।
प्राचार्या ने बताया कि इससे पहले चौरा गांव के भाई-बहन व इसी स्कूल के छात्र-छात्रा चैतन्य व काकुल ने आर.बी.आई. की तरफ से करनाल में आयोजित आल इंडिया क्विज ऑन फाईनेंशियल लिटरेसी प्रतियोगिता में अव्वल रहकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता जीती थी। स्कूल की ओर से दोनो भाई-बहन को सम्मानित किया गया था। अब दोनो बच्चे चण्ड़ीगढ में होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।