चौ. भरत सिंह स्कूल जैनपुर साधान की छात्रा अंशिका ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला स्तर पर पाया दूसरा स्थान

0
47

इन्द्री।। हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में चौधरी भरत सिंह सी.सै. स्कूल के बच्चों ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। स्कूल की छात्रा अंशिका ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला करनाल में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल संजीव कुमार ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी स्कूल का परिणाम शानदार रहा है। प्रिंसिपल संजीव कुमार ने बताया कि आज घोषित हुए दसवीं कक्षा के परिणामों में स्क्ूल की छात्रा अंशिका पुत्री विनोद कुमार ने पूरे जिला में दूसरा स्थान पाने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि अंशिका ने 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए है। इसी प्रकार दीपांशी ने 95.2 प्रतिशत, अक्षिता ने 89.4 प्रतिशत, हरी प्रिया ने 89 प्रतिशत, पवनीश 88.8 प्रतिशत, हर्षिका 86.4 प्रतिशत, वंश 85.2प्रतिशत, हर्षित मलिक 85 प्रतिशत, शगुन 85.4 प्रतिशत, दीपांशी 84 प्रतिशत, विवेक 81.6 प्रतिशत, हर्ष 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। बच्चों की इस उपलब्धि पर पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है। प्रिंसीपल संजीव कुमार, डायरैक्टर नरेंद्र डबास व स्कूल चेयरमैन साहब सिंह डबास ने इस उपलब्धि के लिए स्कूल स्टाफ, बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी। जिले में दूसरा स्थान हासिल करने वाली छात्रा अंशिका ने कहा कि भविष्य में उसका लक्ष्य आई.ए.एस आफिसर बनना है। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का पूरा श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया। गौरतलब है कि अंशिका के पिता विनोद मलिक किसान है व माता गृहणी है।