पशुपालक पशुओं को मुहंखर व गलघोटू का टीका जरूर लगवाए : डा. अत्तर सिंह

0
33

गांव ईशरहेड़ी में पशुपालन विभाग की और से लगाए गए मुहंखुर व गलघोटू के टीके
बाबैन, 5 जून (रवि कुमार): पशुपालन विभाग के द्वारा पशुओंं को मुुहंखुर व गलघोटू का टीकाकरण का अभियान पशुपालन व डेयरी विभाग कुरूक्षेत्र के उपनिदेशक डा. धमेंद्र कुमार एंव उपमंडल अधिकारी लाडवा डा. विकास शर्मा के दिशा निर्देशा अनुसार टीके लगाए गए। इसी अभियान के तहत आज पशु हस्पताल हमीदपुर के द्वारा गांव ईशरहेड़ी में पशुओं को मुुहंखुर व गलघोटू के टीके लगाए गए। यह जानकारी पशु चिकित्सक डा. अत्तर सिंह ने गांव ईशरहेड़ी में पशुओं को टीका लगाने के उपंरात पत्रकारों सेे बातचीत करते हुए दी। डा. अत्तर ङ्क्षसह ने बताया कि यह टीकारण अभियान पशुपालन विभाग की और से निशुल्क चलाया गया है। उन्होंने कहा कि पशुओं में मुख्य गलघोटू और मुंह खुर की बीमारी होती है। जिसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा इन्हें रोकने हेतु टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार पशुओं का गर्भ गिर जाता है और आम किसान इसे सामान्य लेता है। जबकि कई बार इसकी जेर में जहरीले कीटाणु होते हैं जो न केवल साथ बंधे पशुओं, बल्कि पशु पालक तक को गंभीर रोग लग सकता है। उन्होंने बताया कि ऐसे में पशुपालक को तुरंत उस जेर को कुरुक्षेत्र पशु अस्पताल में ले जाना चाहिए। जिसका साथ ही साथ निशुल्क जांच का कर बता दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यह टीकाकरण बिल्कुल निशुल्क है। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ पशुपलकों को जागरुक भी किया जाता है कि पशुओं को किस समय क्या खिलाना है और क्या नहीं। डा. अत्तर सिंह ने ग्रामीणों से आह़वान किया 4 महीने से उपर के सभी पशुओं को विभाग द्वारा गई टीम का सहयोग करके टीका जरूर लगवांए। इस मौके डा. संदीप मंगौली जाटान, डा. सुभाष कुमार, रोहित कुमार, सन्नी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।