आदेश अस्पताल में ले पाएंगे कैशलैस उपचार

0
41

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल अब हरियाणा सरकार के पैनल पर भी उपलब्ध है। जिससे अब सभी सरकारी कर्मचारी एवं पैंशन धारक कैशलैस उपचार का फायदा उठा पाएंगे। आदेश अस्पताल की टीपीए मैनेजर डा. गायत्री ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों और पैंशनर्स को कैशलैस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाना होगा और इससे सम्बंधित हरियाणा सरकार की सभी गाइडलाइनस की अनुपालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि आदेश अस्पताल में हर तरह की आपात स्थिति जैसे कि हार्ट अटैक, ब्रेन हैमरेज, बिजली का झटका लगना, आदि के समय बिल्कुल कैशलैस उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। इन सभी स्थितियों से निपटने के लिए अस्पताल मे कैथ लैब, सीसीयू, कार्डियक डाक्टर, न्यूरो सर्जन, न्यूरो आईसीयू, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग, बर्न आईसीयू एवं ट्रामा सैंटर की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है। अस्पताल के एमडी डा. गुणतास गिल ने बताया कि आदेश अस्पताल में एक ही छत के नीचे हर प्रकार के इलाज की सुविधा उपलब्ध है। जिससे कि सरकारी कर्र्मचारियों व पैंशर्नरों को अलग-अलग इलाज के लिए अलग-अलग पैनलबंध अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा।