कैप्टन डॉ सुरेश सैनी को डॉक्टरेट की मानक उपाधि से  किया गया सम्मानित 

0
30

इन्द्री (करनाल )विजय काम्बोज

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब आफ इंडिया नई दिल्ली में इंद्री निवासी कैप्टन डॉ सुरेश कुमार सैनी को डॉक्टरेट की मानक उपाधि से सम्मानित किया गया। वेबीक युनिवर्सिटी आफ घाना के चांसलर डॉ फेलिक्स ओफोसु डीजान ने डॉ सुरेश सैनी को डॉक्टरेट की मानक उपाधि से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में वेबीक यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ फेलिक्स ओफोसु डीजान, विशिष्ट अतिथि के रूप में  श्री हैदर अब्बास चांद, सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश, डॉ रणजीत वर्मा, राज्य मंत्री, पंकज खतवानी, डायरेक्टर वेबीक यूनिवर्सिटी भारत में, श्रीमती चेतना उदय, श्री राम सिंह चौहान, अनुराग सक्सेना और अन्य अतिथि गण मौजूद रहे। ये सम्मान उन्हें रक्तदान के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया। कैप्टन डॉ सुरेश सैनी को पहले भी कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया जा चुका है।

कैप्टन डॉ. सुरेश कुमार सैनी  अभी तक 140 बार रक्त व 94 बार प्लेटलेट और कुल 234 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड, एक्सक्लूसिव बुक आफ रिकार्ड, किंग्स बुक आफ रिकार्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है।  इसके साथ ही उन्हें 2023 के लिए पद्मश्री के लिए नामांकित भी किया गया था। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वो रक्तदान करें और अपने जीवन को स्वास्थ्य रखें। कैप्टन डॉ सैनी ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि आपके शरीर में नया रक्त बनता है और नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान ही मानवता की सच्ची सेवा है। कैप्टन डॉ सुरेश सैनी ने बताया कि उनका मिशन भारत में रक्त क्रांति लाना है, इसलिए वो युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए देशभर में भ्रमण कर रहे हैं।