कैप्टन डा.सुरेश सैनी ने कारगिल विजय दिवस पर 235वीं बार रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

0
26

मेरा मिशन भारत में रक्त क्रांति लाना है-सैनी
इन्द्री विजय काम्बोज
कारगिल युद्ध विजय दिवस पर इन्द्री निवासी कैप्टन डा.सुरेश कुमार सैनी ने कल्पना चावला मैडिक़ल कालेज करनाल में अपना 235वां रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि आज का रक्तदान कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को समर्पित है। मैं आज रक्तदान के द्वारा कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने बताया कि वो खुद कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे है। हमने इस युद्ध में बहुत अपनो को खोया हैं। कैप्टन सुरेश सैनी ने बताया कि रक्तदान करना पुण्य का काम है क्योंकि रक्तदान से किसी की जिन्दगी बचाईं जा सकती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वो रक्तदान करे और अपने जीवन को स्वस्थ्य रखें। कैप्टन डा.सैनी ने बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि आपके शरीर में नया रक्त बनता है और नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान ही मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि वो अब तक 141 बार रक्त व 94 बार प्लेटलेटस और कुल 235 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड व इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज हो चुका है। इसके साथ ही उन्हें 2023 के लिए पदमश्री के लिए नामांकित भी किया गया था। कैप्टन डॉ सुरेश सैनी ने बताया कि उनका मिशन भारत में रक्त क्रान्ति लाना है। इसलिए वो युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए देशभर में भ्रमण कर रहे हैं। इस मौके पर ब्लड सेन्टर के इंचार्ज डॉ सचिन गर्ग, एडवोकेट तरूण मेहता, पार्षद काका वोहरा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।