जलभराव की समस्या से निपटान के लिए रात्रि को युद्ध स्तर पर छेड़ा अभियान

0
34

शाहाबाद (सुरजीत विनायक): शाहाबाद की जनता को लाडवा पुल के नीचे जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाना विधायक रामकरण काला का ड्रीम प्रोजेक्ट था और अपने चुनावी दावों में रामकरण काला ने बार-बार मंचों से इस  समस्या का जिक्र किया था। लेकिन पिछले चार सालों से विधायक रामकरण काला इस समस्या का निस्तारीकरण करने का प्रयत्न कर रहे थे लेकिन नेशनल हाईवे की नियमों की गुत्थी के कारण मामला अधर में लटका हुआ था। लेकिन विधायक रामकरण काला और नगरपालिका प्रधान डा. गुलशन कवात्तरा ने बुधवार रात को 9 बजे इस प्रोजेक्टर पर युद्ध स्तर पर कार्र्य शुरू कर दिया। रात्रि के समय तीन जेसीबी एक साथ लगी और सड़क को खोदकर उसमें पाईप डाले गये और इन पार्ईपों को रणबीर सिंह हुड्डा पार्र्क में बनाये गये वाटर रिचार्जर से जोड़ा जाएगा ताकि लाडवा पुल के नीचे का पानी इन पाईपों की मदद से जमीन की स्तह में पहुंच जाए और जनता को भी किसी तरह की परेशान न हो। पत्रकारों से बातचीत में विधायक रामकरण काला ने कहा कि इस प्रोजेक्टर पर करीब 45 लाख की राशि खर्च आएगी और अब यह कार्य अंतिम चरणों में है। वहीं विधायक रामकरण काला ने पूर्व राज्यमंत्री पर शब्दों के बाण छोड़ते हुए कहा कि बेदी जितनी मर्र्जी अंढंगे डाले लेकिन अब यह काम होकर रहेगा। विधायक ने कहा कि कृष्ण बेदी शाहाबाद के विकास कार्यों में बाधक बने हुए हैं। नपा प्रधान डा. गुलशन कवात्तरा ने कहा कि सब कुछ बर्दाशत है लेकिन जब जनता के हितों की बात आएगी तो किसी की परवाह नहीं की जाएगी और विकास कार्यों को अ ली जामा पहनाया जाएगा। विधायक ने कटाक्ष करते कहा कि पूर्व राज्यमंत्री ने पानी की निकासी को लेकर प्रोजेक्ट पर 6 करोड़ खर्चे थे लेकिन आज तक वह न तो नाला चला और न ही निकासी हुई। इस अवसर पर जिप सदस्य कंवरपाल, पार्र्षद प्रवीन शर्मा लक्की, पार्षद जगतार सिंह तारा, विजय ठकराल, कमित सचदेवा, रिंकू कठवा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
चार साल पहले क्यों नहीं बुलाया मुख्यमंत्री को  विधायक:  विधायक रामकरण काला ने कहा कि चार दिन पहले कृष्ण बेदी मुख्यमंत्री को इस चौंक पर लेकर पहुंचे थे लेकिन पिछले चार सालों से उन्हें यह समस्या दिखार्ई नहीं दी। उन्होंने कहा कि बल्कि कृष्ण बेदी के हस्तक्षेप के कारण ही इस कार्य में लेटलतीफी हुई है। उन्होंने कहा कि अब यह प्रोजेक्ट मुक मल होगा बेशक कृष्ण बेदी लाख रोड़े अटकाए।
विधायक रामकरण काला और नेशनल हार्ईवे में तकरार: हालांकि विधायक रामकरण काला और नेशनल हाईवे में इस काम को लेकर काफी तकरार चल रही है। क्योंकि लाडवा पुल के नीचे सड़क खस्ता हाल थी लेकिन विधायक के बार-बार प्रयास से नेशनल हाईवे सड़क बनाने की अनुमति प्रदान नहीं कर रहा था लेकिन काफी समय पहले विधायक ने जनता के हित में देखते हुए नेशनल हाईवे की बिना अनुमति की सड़क बनवा दी थी ताकि जनता को परेशनी न हो। इस बार भी सड़क खोदने के लिए कोर्ई परमिशन नहीं ली गई लेकिन शहर का भला देखते हुए विधायक ने सड़क खोदकर पाईप डलवा दिये हैं ताकि पानी की समस्या का हल किया जा सके।