
इन्द्री विजय काम्बोज ||
उपमंडल के गांव बुढऩपुर बांगर व मटकमाजरी में महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीना रतन द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह 1 से 7 अगस्त 2023 का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सुपरवाईजरों ने भाग लिया। इस मौके पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीना ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह दिवस हर वर्ष 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। यह सप्ताह विश्व के विभिन्न देशों में स्तनपान के महत्व को जागृत करने और विश्व भर में स्तनपान को समर्थन प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार होता हैं। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद सिर्फ मां का ही दूध ही दें। स्तनपान बच्चे के साथ-साथ मां के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह के माध्यम से महिलाओं को स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक किया जाता है और उन्हें स्तनपान को नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छा पोषण स्रोत माना गया है तथा स्तनपान से संबंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाता है। सुपरवाईजर सुमन देवी ने बताया कि जन्म से छह माह तक बच्चे को मां का दूध ही पिलाए और इसके साथ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि धात्री महिलाएं कम से कम 2 वर्ष तक अपने बच्चे को अपना दूध पिलाए क्योंकि मां के दूध में कोलस्ट्रोम की अधिक मात्रा होने के कारण बच्चों में होने वाली बीमारियों से लडऩे की शक्ति अधिक होती है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को मां का दूध स्टोर करने बारे भी जानकारी दी। सुपरवाईजर महिन्द्रो देवी नेे बताया कि मां के दूध से शिशु का समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है शिशु को निमोनिया तथा दस्त आदि रोगों से भी बचाता है। इसलिए शिशु के लिए मां का दूध अमृत की बूंद है जो उसकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि यह सप्ताह स्तनपान को बेहतर ढंग से समर्थन करने और इसे एक स्वाभाविक और प्राकृतिक पोषण स्रोत के रूप में स्थापित करने में मदद करता है, जिससे मां और शिशु दोनों के स्वास्थ्य को सुधारा जा सकता है। इस मौके पर ग्रामीण महिलाओं सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सुपरवाईजर भी उपस्थित रही।
