थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया, 266 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया

0
24

इन्द्री || देवी मंदिर में एचडीएफसी बैंक व जिला रैडक्रास सोसाईटी के सहयोग से थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कल्पना चावला हस्पताल करनाल, जिला रैडक्रास सोसाईटी करनाल व सरकारी हस्पताल कुरूक्षेत्र की टीमों ने रक्त एकत्रित करने में सहयोग किया। इस मौके पर 266 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी कपिल किशोर ने बताया कि करनाल जिला में लगभग  हर रविवार को थैलीसिमिया से पीडि़त बच्चों के लिए लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि थैलीसिमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज का बार बार रक्त बदलना पड़ता है। इसलिए ऐसे मरीजों के लिए रक्त की कमी को पूरा करने के लिए इन रक्तदान शिविरों का आयोजन होता है। कपिल किशोर ने बताया कि थैलीसिमिया बीमारी से बचाव के लिए शादी से पहले लडक़ा लडकी के खून की जांच अवश्य करवानी चाहिए। इसी प्रकार प्रत्येक गर्भवती महिला के खून की जांच कर के इस बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमारा अगला रक्तदान शिविर 2 जुलाई रविवार को कल्पना चावला हस्पताल करनाल में, 9 जुलाई रविवार को करनाल के सैक्टर आठ स्थित ब्राह्माण धर्मशाला व कुरूक्षेत्र में अग्रवाल धर्मशाला में लगाया जायेगा। उन्होंने अपील की इन रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़ कर भाग लेकर पुण्य के भागी बने। इस मौके पर गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड होल्डऱ ड़ा. सुरेश सैनी ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई पुनीत कार्य नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती है। हमें साल में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। एचडीएफसी बैंंक के संजीव उप्पल व दर्पण वलेचा ने कहा कि एचड़ीएफसी बैंक के सहयोग से समाज सेवा के कार्य नियमित रूप से किए जाते रहते है। उन्होंने कहा कि हमेें अपनी खुशी के मौकों पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिंह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस  रक्तदान शिविर में गगन सिंगला, वैभव सिंगला, राकेश गर्ग, विपिन लूथरा, हिंमाशु जिंदल, अमित सिंगला, चिराग मैहता,रोहित जिंदल, नितिन गांधी,रवि डंग, दिनेश शर्मा, हिंमाशु भाटिया,सुखबीर शर्मा,संजीव मलिक व पुलकित वर्मा सहित कई अन्यों ने सहयोग किया।