
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): खंड शिक्षा कार्यालय के सभागार में खंड स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन बी.ई.ओ. डा. एस.एस.आहुजा एवं प्राचार्य भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। डी.पी.ई. रेखा कालड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता 6-8 तथा 9-10 वर्गो में हुई। 9-10 लड़कों के वर्ग में रा.व.मा. विद्यालय चढूनी जाटान के शुभम ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल ईस्माइलाबाद के आशीष ने द्वितीय तथा रा.व.मा.विद्यालय कलसाना के हर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 9-10 लड़कियों के वर्ग में रा.व.मा.विद्यालय शाहाबाद की स्माईली ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय तथा प्रियंका सुपुत्री श्यामलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 6-8 लड़कों के वर्ग में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नम्बर-5 के अंकित ने प्रथम तथा अंकुश ने द्वितीय व समीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 6-8 लड़कियों के वर्ग में राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय नम्बर-5 की दुर्गा ने प्रथम, मधु ने द्वितीय तथा रा.व.मा.विद्यालय चढूनी की साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सभी कलस्टर से प्रत्येक वर्ग में लगभग 16-16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। बीईओ डा. एसएस आहुजा ने बताया कि सभी गु्रप्स की खंड स्तर पर एक टीम बनाई गई जोकि जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता के आयोजन में पीजीटी अशोक कुमार, कंवरपाल, संजय, रमेश कुमार, निवेदिता व अंजू ने अहम भूमिका निभाई।
