खंड़ शिक्षा अधिकारी ने किया कई स्कूलों का निरीक्षण

0
19

इन्द्री अनेजा
खंड़ शिक्षा अधिकारी अंजू सरदाना व खंड़ संसाधन संयोजक उर्वशी विज ने आज इन्द्री उपमंडल के कई सरकारी स्कूलों का दौरा कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। यह जानकारी एबीसीआर शैलजा गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों अधिकारियों ने इन्द्री स्थित लडक़ों के स्कूल, गांव खेडीमान सिंह, गांव गढ़ी गुजरान व गांव जनेसरों के स्कूलों का दौरा किया। इस मौके पर सरकारी स्कूलों द्वारा बच्चों को दी जारी रही भौतिक सुविधाओं को जांचा गया व शैक्षणिक स्तर को उंचा उठाने संबधी दिशा निर्देश दिए गए।