खंड़ शिक्षा अधिकारी अंजू सरदाना व बीआरसी उर्वशी विज ने खंड़ के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया

0
9
बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

इन्द्री|| खंड़ शिक्षा अधिकारी अंजु सरदाना ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को व्यवहारिक रूप देने व उनका मुल्यांकन करने के  लिए खंड़ के  शेखपुरा खालसा, छपरिओं  और टपरियों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  एक एफएलएन ,रीडिंग कॉर्नर,प्रिंट रिच कार्यक्रम एवं समग्र शिक्षा द्वारा प्रदत की गई सभी राशियों का पीएफएमएस रिकॉर्ड का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्किल पासबुक कार्य भी चैक किया गया। विद्यालयों की साफ- सफाई बारे भी निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी स्कूल मुखियों को कमरों छतों की सफाई हर महीने तथा छुट्टियां होने से पूर्व करने के निर्देश दिए। बीआरसी उर्वशी विज ने कहा कि अध्यापक बच्चों के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका संरक्षण करें ताकि पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण काम हो सके । इस मौके पर मौलिक मुख्याध्यापक राजकुमार काम्बोज, मुख्य शिक्षक  राजीव सैनी,राजकुमार, राजेश सैनी,अरुण गांधी,राकेश कुमार व संस्कृत अध्यापक राजकुमार गुर्जर भी उपस्थित रहे ।