
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य बिमला सरोहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद के मन की बात करते है लेकिन गरीबी पर कभी बात नहीं करते है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी ने लाखों छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया। 50 लाख नौकरियां गई, 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा के नीचे गए लेकिन प्रधानमंत्री ने मन की बात में इसका जिक्र कभी नहीं किया। कांग्रेस नेत्री बिमला सरोहा ने कहा कि पिछले 8 वर्षो में गैस सिलैंडर 400 रूपये से 1100 रूपये पर पहुंच गया इसी तरह पैट्रोल 70 से 105 रूपये लीटर, डीजल 50 से 95 रूपये लीटर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मोदी राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध 27 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा आटा, दाल, चावल, दूध और दही जैसी जरूरी चीजों पर जीएसटी लगने से घरेलू मंहगाई दर 15 प्र्रतिशत से ऊपर गई है। सालाना 2 करोड़ नौकरियों का जुमला देने वालों ने देश में बेरोजगारी दर को शिखर पर पहुंचा दिया है। मोदी राज में पढ़ाई 3 गुणा मंहगी हुई है, करोड़ों शिक्षित युवा मजदूरी, पकौड़े तलने व डिलिवरी ब्वॉय बनने पर मजबूर हुए है। सरोहा ने कहा कि 3 काले कृषि कानूनों की वजह से 700 किसान शहीद हो गए और अर्थ व्यवस्था को लगभग 60 हजार करोड़ का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि जनता की आवाज उठाने वालों को सीबीआई, ईडी और आईटी की प्रताडना दी जा रही है। जिसको लेकर वह घर-घर जाकर सबके साथ विश्वासघात करने वाली भाजपा सरकार का कच्चा चि_ा खोल रही है।
