भाजपा सोशल मीडिया जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

0
19

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): भाजपा सोशल मीडिया जिला कुरुक्षेत्र की संगठनात्मक बैठक जिला सोशल मीडिया प्रमुख राहुल शर्मा   की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि पहुंचें जिलाध्यक्ष रवि बत्तान व लोकसभा कुरुक्षेत्र, करनाल सोशल मीडिया प्रभारी मलकीत सिंह ने पदाधिकारियों की घोषणा की। राहुल शर्मा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में नरेंद्र सिंह व भारती धीमान को जिला सहप्रमुख, विपिन माथुर को जिला फेसबुक प्रमुख, ललित माटा को जिला इंस्टाग्राम प्रमुख, तेजस भूटानी को जिला टविटर प्रमुख, अंग्रेज सिंह गिल को जिला कू-प्रमुख, सचिन अरोड़ा को जिला एक्सेल रिपोर्ट प्रमुख, राजकुमार को जिला व्हाट्सएप प्रमुख, विशाल सोदा को जिला आईटी प्रमुख का दायित्व सौंपा गया। राहुल शर्मा ने कहा कि भाजपा में हर छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी पूरा मान-सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एक बार फिर नरेंद्र मोदी बनेगें व प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी।