भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया अर्थ डे

0
34

खाना व्यर्थ न गंवाए बल्कि जरूरतमंदों तक पहुंचाएं
शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): भाजपा महिला मोर्र्चा की ओर से बिजली कालोनी में अर्थ डे मनाया गया। इस दौरान मोर्र्चा की अध्यक्ष भावना सेठी ने लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। भावना सेठी ने कहा कि घरों में रहकर छोटे-छोटे प्रयासों से हम पर्यावरण स्वच्छता में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोलर एनर्जी का प्रयोग कर ग्र्रीन हाऊस नामक विषैली गैसों से बचा जा सकता है और कम पानी में तैयार होने वाली फसलों की ओर रूख किया जा सकता है। भावना ने कहा कि प्रकृति का श्रंृगार हरियाली के साथ है इसलिए हम सभी को विशेष अवसर पर कम से कम एक पौधा रोपण कर उसकी देखभाल करनी चाहिए । समाज सेवी हिम्मत सिंह ने खाना व्यर्थ न गंवाने के विचार पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जो खाना पैलेसों में बच जाता है उसे बाहर फैंकने की बजाए उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाना चाहिए। भावना सेठी  ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर लीना, नेहा, सतविन्द्र, अनीता सैनी, मनदीप, सीमा मौजूद थे।