किसानों के शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी का हिसाब बीजेपी-जेजेपी को देना पड़ेगा : मेवा सिंह

0
12

बाबैन(रवि कुमार): शाहबाद में किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की लाडवा विधायक मेवा सिंह ने प्रदेश सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह सब घोर निंदनीय है। किसानों पर पड़ी एक-एक लाठी का हिसाब भाजपा-जजपा को देना होगा। लाडवा विधायक मेवा सिंह बाबैन में मंडी प्रधान हरिकेश सैनी के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेवा सिंह ने कहा कि शाहबाद में सुरजमुखी की फसल को एमएसपी पर खरीद के लिए प्रर्दशन कर रहे निहत्थे किसानों पर पुलिस के उन पर बर्बरतापूर्ण  लाठियां भांजी गई। इस कार्य की मैं तीव्र भपसना करता हूं। ऐसा जघन्य कार्य सरकार अपनी अकर्मण्यता और असफलताओं को छिपाने के लिए ही कर रही है। मेवा सिंह ने कहा कि  भाजपा जजपा का किसान विरोधी चेहर एक बार फिर बेनकाब हो गया है। उन्होंने ने कहा कि किसानों द्वारा अपना खून पसीना एक करके मेहनत से पैदा की गई सुरजमुखी की एमएसपी पर खरीद की मांग ही तो की गई जिसे लेकर सरकार के आदेश पर किसानों को बेरहमी से पीटा गया है। मेवा सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा ही सुरजमुखी की फसल का एमएसपी 6400 रूपए निधार्रित किया गया था लेकिन आज भाजपा सरकार किसानों की सुरजमुखी को एमएसपी पर खरीद करने से मुकर रही है जो किसानों के साथ एक अन्याय है। मेवा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है और एमएसपी की लड़ाई किसानों के साथ मिलकर लड़ेंगे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जयपाल पांचाल, मंडी प्रधान हरिकेश सैनी, बलबीर सिंह, राकेश अग्रवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।