भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें हर वर्ग के लोगों के हित सुरक्षित है : रीना सैनी

0
13

बाबैन (रवि कुमार): भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री रीना सैनी ने कहा कि प्रदेश में मनोहर सरकार कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और वह हर कदम उठा रही है जिससे प्रदेश का किसान आर्थिक तौर पर सबल बन सके। गेहूं, व अन्य फसलों की खरीद के लिए भी सरकार ने प्रशासन तंत्र को आदेश दिए हैं कि किसी भी किसान को अपना उत्पाद बेचने में कोई परेशानी न हो। ऐसी व्यवस्था की जाए फसल बेचने के 48 घंटे के अंदर उन्हें अपनी फसल के दाम भी मिल जाए । भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री रीना सैनी अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत और नीति स्पष्ट है ऐसे में भाजपा कार्यकताओं को अनाज मंडी में सजग रहना चाहिए और किसान को कोई परेशानी होती है तो उसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में गेहूं  की खरीद बदस्तूर जारी है और वह भी एमएसपी पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना समय रहते सरकारी मूल्यों पर खरीद रही है। उन्होंने कहा है कि भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें हर वर्ग के लोगों के हित सुरक्षित है। भाजपा सरकार ने क्षेत्रवाद की प्रम्परा को खत्म कर पूरे प्रदेश में एक सामान विकास कार्य करवाने में पहल की है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मात्र 8 साल के शासन काल में जितने कार्य प्रदेश में करवाए है, उतने विकास कार्य कांग्रेस अपने 10 साल के शासनकाल में भी नही करवा पाई।