
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुल्तान अजरानां ने कहा कि भाजपा सरकार ने आम आदमी की सुध ली। जिस कारण आज सरकार की योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक भी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को केवल 10 प्र्रतिशत ही पहुंचता था। लेकिन आज 100 प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्ति के पास पहुंच रहा है जो सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा दिए गए हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को सरकार सार्थक कर रही है। उन्होंने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से खुश है और एक बार फिर 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेेगें।
