बाइक सवार लडक़ों ने छिनी महिला के कानों की बालियां

0
27

इन्द्री विजय काम्बोज ||
इन्द्री के वार्ड-6 में बाईक सवार दो लुटेरों द्वारा एक महिला की कानों की बालिया छीनने का मामला सामने आया है  जिसकी शिकायत पीडि़त महिला द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पीडि़त महिला सरोज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो सोमवार करीब शाम 6 बजे अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठी थी तभी एक बाईक पर दो लडक़े आए उनमें से एक लडक़े ने मेरे दोनों कानो की सोने की बालियां छीन ली और मौके से फरार हो गये। उन्होंने बताया कि इन दोनों सोने की बालियों की कीमत लगभग  35 हजार रूपये थी।