
शाहाबाद मारकंडा (सुरजीत विनायक): देवी मंदिर ग्राऊंड में 17 मई को होने वाले विशाल खाटू श्याम और सालासर बाला जी आभार संकीतर्न को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया। पंडित ऋषिराज ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवाई और भूमि पर टक लगाकार तैयारियों को हरी झंडी दी। संकीतर्न आयोजक संस्था श्री श्याम कुटुंब परिवार के सभी सदस्य भूमि पूजन में शामिल हुए और विधिविधान से पूजा अर्चना के बाद मैदान में पंडाल सजाने की तैयारियां शुरू कर दी। संस्था के प्रधान गौरव गुप्ता ने बताया कि 17 मई को विशाल संकीतर्न होगा जिसमें भव्य पंडाल व दरबार सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भजनीक उमा लहरी जयपुर, शीतल पांडेय दिल्ली शिरकत करेंगे और श्रद्धालुओं को भजनों की गंगा में गोता लगवाएंगे। वहीं महंत मोहनदास महाराज, श्याम सिंह चौहान खाटूधाम व विन्यानन्द वीर बबराम धाम का पावन सानिध्य भी प्राप्त होगा। मुकेश अग्रवाल, संजय गर्ग व वरूण गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से करीब 35 से 40 हजार श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान है और उसी अनुसार तैयारियां की जा रही है। इस अवसर पर साहिल गर्ग, ईशांक गर्ग, राजेश जैन, सुनील मित्तल, मुकेश अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, वरूण गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
