भाविप श्री राधा कृष्ण शाखा को उत्कृष्ट कार्यो के लिए किया सम्मानित

0
63

करनाल।| मां झंडेवाली सेवा समिति की ओर से आयोजित की जा रही मां भगवती चौकी में भारत विकास परिषद की श्री राधा कृष्ण शाखा की ओर से अध्यक्ष प्रियंका काठपाल की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने मां का श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मां झंडेवाली सेवा समिति की ओर से भारत विकास परिषद की श्री राधा कृष्ण शाखा के सदस्यों को समाजसेवा के उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भाविप श्री राधा कृष्ण शाखा की ओर से समय समय पर समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं। अपना आशियाना में बढ चढकर सहयोग किया जाता है। शाखा के सदस्यों ने कहा कि भविष्य में भी वे समाजसेवा के कार्यो के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। बता दें कि नवरात्रों के उपलक्ष्य में मां झंडेवाली सेवा समिति की ओर से 22 से 30 मार्च तक अर्जुन गेट स्थित सेवा समिति आश्रम में मां भगवती की चौकी का आयोजन किया जा रहा है। 26 मार्च को सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर भाविप श्री राधा कृष्ण शाखा की ओर से प्रियंका काठपाल, गौरव खुराना, जोगिंद्र जूड, राकेश अरोड़ा, मनोज काठपाल, उमेश तनेजा, प्रमोद नागपाल सहित अन्य मौजूद रहे।

देश के वीर शहीदों से प्रेरणा लेकर देशहित में करें कार्य : हरदीप राणा