पहलवानों व पुलिस के बीच हुई झड़प की भारतीय किसान यूनियन ने कड़े शब्दों मे की निन्दा

0
32

बाबैन (रवि कुमार) : भारतीय किसान यूनियन चढूनी की एक बैठक ब्लाक प्रधान सतबीर सिंह घिसरपड़ी की अध्यक्षता मे संपन हुई। बैठक मे किसानों को आने वाली समस्याओं के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई। बैटक  के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए ब्लाक प्रधान सतबीर सिंह घिसरपड़ी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन का संगठन बुधवार रात को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों व पुलिस के बीच हुई झड़प की कड़े शब्दों मे निन्दा करता है व उनका पूरा संगठन पहलवानों के साथ खड़ा है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार इन पहलवानों को अकेला न समझे। उन्होंने कहा कि किसानों का संगठन जरूरत पडऩे पर पहलवानों के लिए सडक़ों पर भी उतरने के लिए तैयार है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व प्रधान लाल सिंह,प्रदेश कोषाध्यक्ष सुखविन्द्र सिंह,सलाहकार गुरदयाल सिंह, धर्म पाल सुरजगढ़, राम सिंह महुआखेड़ी व अन्य किसान उपस्थित रहे।