
लाडवा (नरेश गर्ग): भारत विकास परिषद द्वारा गांव बड़ौन्दा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रकल्प प्रमुख डॉ अमृत गर्ग ने बताया कि नेत्र जांच शिविर एक ऐसा आयोजन है। जिसमें आंखों की समस्याओं के लिए जाँच की जाती है। यह शिविर आमतौर पर एक ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा संचालित होता है जो आंखों की समस्याओं का पता लगाने और उन्हें ठीक करने के लिए विभिन्न टेस्ट और परीक्षण करता है। उन्होंने बच्चों को समझाया कि हमें अपनी आँखों की देखभाल कैसे करनी चाहिये। वहीं विद्यालय प्राचार्या रितु गुप्ता ने भारत विकास परिषद के सदस्यों व डॉक्टर्स का स्कूल में पहुँचने पर हार्दिक स्वागत किया और छात्राओं ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया।इस शिविर में आत्माराम मैमोरियल आई हॉस्पिटल से नेत्र सर्जन डा. परम शिव व उनकी टीम के सदस्यों सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट दीक्षित सैनी और ऑप्टोमेट्रिस्ट वंदना सैनी, शिवानी और अशोक राणा ने लगभग 314 बच्चों की आँखों की जांच की। जिसमें 37 बच्चों में निकट दृष्टि रोग पाया गया। प्राचार्या रितु गुप्ता ने बताया कि ऐसे सभी बच्चों के अभिभावकों को सूचित किया जाएगा। जिनकी आँखों में किसी प्रकार की समस्या है और उन्हें इस विषय में जागरूक किया जाएगा ताकि वो समय रहते अपने बच्चों की आँखों का सही इलाज करा सकें। मौके पर अरविंद सिंघल, नरेश बंसल, रीमा गुप्ता, कपिल शर्मा, दिनेश गर्ग, लाभ सिंह, अमन दीप, जस्सी आदि उपस्थित रहे।
