भारत विकास परिषद ने ओ.पी.जी. स्कूल में लगाया हीमोग्लोबिन जाँच शिविर

0
29

लाडवा  (नरेश गर्ग): भारत विकास परिषद लाड़वा द्वारा ओ पी जी स्कूल में हीमोग्लोबिन जाँच शिविर लगाया गया। प्रिंसिपल सुमित गर्ग और भावना गर्ग ने भारत विकास परिषद के सदस्यों और हीमोग्लोबिन जाँच करने वाली टीम का स्वागत किया और समय समय पर भारत विकास परिषद द्वारा स्कूल में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करने के लिये धन्यवाद किया।
डॉ अमृत गर्ग ने बताया कि हीमोग्लोबिन टेस्ट को अक्सर एनीमिया की जांच करने के लिए किया जाता है। एनीमिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपके खून में लाल रक्त कोशिकाओं की संख्या सामान्य से काफी कम हो जाती है। हीमोग्लोबिन टेस्ट की मदद से खून में पाए जाने वाले हीमोग्लोबिन की मात्रा का विश्लेषण किया जाता है। जब शरीर लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में कमी कर देता है तो इससे हीमोग्लोबिन के स्तर में भी कमी होने लगती है, जो एनीमिया का संकेत होता है और अगर समय रहते इसका उपचार न किया जाए तो यह घातक भी हो सकता है। प्रकल्प प्रमुख पूनम सैनी ने बताया कि भारत विकास परिषद ने आगामी वर्षों में अपने संगठन, सेवा एवं संस्कार के कार्यों को विस्तार देने के लिए कई बड़े लक्ष्य तय किए हैं। इनमें प्रमुख रूप से एनीमिया मुक्त भारत अभियान को शाखा स्तर पर विस्तार करते हुए 50 लाख महिलाओं की जांच एवं उपचार करने का लक्ष्य रखा गया है और लाड़वा शाखा अपनी ज¸िम्मेदारी को पूरे समर्पण से पूरा करने में लगी हुई है। इस शिविर में कुल 40 लड़कियों की हीमोग्लोबिन जाँच की गई। इस अवसर पर परिषद सदस्य व स्कूल के स्टाफ मेंबर्स उपस्थित रहे।